Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

बंद कमरे में हुई हत्या का हुआ खुलासा...... सीसीटीवी फुटेज ने उगला राज..... चंद पैसे बने मौत की वजह....महंगी कार में आए थे हत्यारे

जगदलपुर-बाहर से लगा था ताला...और अंदर पड़ी थी अर्धनग्न लाश...कुछ दिन पहले हुई इस हत्या का खुलासा हो गया...मामला शहर के कुम्हारपारा में 64 व...

जगदलपुर-बाहर से लगा था ताला...और अंदर पड़ी थी अर्धनग्न लाश...कुछ दिन पहले हुई इस हत्या का खुलासा हो गया...मामला शहर के कुम्हारपारा में 64 वर्षीय व्यापारी घेवरचंद खत्री से जुड़ा था...जो अपने कुछ समय से अपने परिवार से अलग रह रहा था...और ऐसी भी आशंकाएं जताई जा रहीं थी की किसी महिला के साथ उसके संबंध है...हालांकि 3 दिन तक शख्स की जानकारी न मिलने पर उसके परिजन ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी..जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घर का ताला खोला तो अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली...इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया..और जुट गई गुत्थी सुलझाने में ..और इस मामले में सबसे अहम कड़ी या कहो सुराग था..सीसीटीवी कैमरा...सीसीटीवी फुटेज से पुलिस हत्यारे तक कैसे पहुंची..आपको बताते है विस्तार से... हमने शुरु में ही इस बात की आशंका जताई थी की सीसीटीवी फुटेज से अहम जानकारी मिल सकती है...पुलिस ने जब इसे खंगाला तो उसमें एक महिला की संदिग्ध गतिविधियां दिखाई दी...जो अक्सर घेवरचंद के घर आया करती थी...छानबीन करने पर पता चला की महिला कांकेर से जगदलपुर आया करती थी...जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू,तारीक हरीश,जितेन्द्र कोसले के नेतृत्व में टीम गठित कर,आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये कांकेर,रायपुर की ओर टीम को रवाना किया गया....टीम ने रायपुर में मामले से संबंधित एक संदिग्ध महिला की पहचान कर, घेराबंदी कर पकड़ा, जिससे पूछताछ करने पर उसने अपना नाम साधना मंडल निवासी अन्नपूर्णापारा कांकेर का बताया...जब सख्ती से पूछताछ की गई तो महिला ने मृतक घेवरचंद खत्री के घर में अपने साथी सुहेल उर्फ शाहरूख और गोलू जो कांकेर निवासी है,के साथ मिलकर गला दबा कर हत्या करना स्वीकार किया....ये हत्या पैसों के लेने-देन को लेकर की गई थी...आरोपी महिला ने बताया कि पिछले 6 माह से वो मृतक के संपर्क थी...और बीच-बीच में मृतक से मिलने एक दो दिन के लिये कांकेर से जगदलपुर आती रहती थी... कुछ दिनों से पैसा कम मिलने की बात को लेकर अक्सर मृतक से विवाद हो जाता था...ये जब महिला लड़ाई करके कांकेर चली जाती थी ,तो मृतक इसे बार-बार फोन करता था और वापस आने को कहता था...इसी दौरान महिला की कांकेर निवासी सुहेल उर्फ शाहरुख खान से पहचान हुई..शाहरुख जानता था कि साधना घेवरचंद खत्री के यहां आया-जाया करती है...जो पैसे वाला आदमी है, सुहेल आरोपी महिला को रोज उसके पैसे को लेने के लिये कहता था.. घटना के दिन यानि 20 दिसंबर 2022 को सुहेल के कहे अनुसार साधना, सुहेल व गोलू तीनों किराये की कार में जगदलपुर आए..महिला,शाम को मृतक घेवरचंद खत्री के घर चली गई वहीं सुहेल व गोलू कार में जगदलपुर शहर में घूमते रहें... देर रात को जब मृतक शराब पीकर सोने,चला गया तो साधना ने घर में लगे सीसीटीव्ही कैमरे को बंद कर दिया और दोनों का इंतजार करने लगी...देर रात फोन पर बात होने के बाद सुहेल उर्फ शाहरूख ने दरवाजा खोलने बोला तब साधना मंडल ने दरवाजा खोला जिसके बाद सुहेल व गोलू घर अंदर आये और योजना के अनुसार घेवरचंद खत्री की तीनों ने मिलकर गला- मुंह दबाकर व पैर बांधकर हत्या कर दी.. दोनों आरोपियों से हत्या का कारण पूछा गया को,आरोपियों ने मृतक के घर में चोरी की नियत से वारदात को अंजाम दिया ..हत्या के बाद तीनों आरोपियों ने घर में लगे लॉकर को खोलने की कोशिश की लेकिन जब असफल रहें तो दीवार से ही लॉकर को अलग करके ले गए....जिसमें आरोपियों को करीब 10 हजार रुपए नगद,चांदी के सिक्के व गहने मिलें जिन्हें तीनों से आपस में बांट लिया था..। आरोपी महिला की निशानदेही पर सुहेल उर्फ शाहरूख खान और आरोपी महिला साधना को गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा दिया गया है...वहीं मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी बाकी है..इस पूरे मामले में जगदलपुर और कांकेर पुलिस के प्रय़ासों की सराहना की जा रहीं है...जिन्होंने इतने कम समय में वारदात का खुलासा कर दिया।

No comments

//