Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

वीडियो–ईडी की कार्रवाई का जमकर विरोध...विधायक देवेंद्र यादव- "ना कभी डरा हूं.. ना कभी डरूंगा..हर बार लड़ा हूं.. हर बार लडूंगा..

  भिलाई - छग में कांग्रेस के कई नेताओं के यहां ईडी के छापे मारे गए...इस कार्रवाई को 24 घंटे से ज्यादा का समय हो गया है...इन 24 घंटों के दौरा...

 


भिलाई - छग में कांग्रेस के कई नेताओं के यहां ईडी के छापे मारे गए...इस कार्रवाई को 24 घंटे से ज्यादा का समय हो गया है...इन 24 घंटों के दौरान छग की राजनीति ने कभी सत्तापक्ष तो कभी विपक्ष की तरफ करवटें बदली...नाटकीय अंदाज में दिन भर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलता रहा...इसी दौरान भिलाई विधायक देवेंद्र यादव के सेक्टर 5 स्थित घर पर भी ईडी की कार्रवाई की गई...इस कार्रवाई के विरोध में विधायक देवेंद्र यादव के घर के बाहर धीरे –धीरे हजारों समर्थक धरने पर बैठ गए...और कार्रवाई के विरोध में नारेबाजी करते रहें...इस बीच युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा और एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे भी मौजूद रहें..इस दौरान हालात कुछ अलग ही नजर आए...समर्थकों ने दीवार फांद दी और गेट पर चढ़ गए.. इस सब के बीच माहौल इतना गरम हो गया की सीआरपीएफ और समर्थकों के बीच जमकर झूमा झटकी की नौबत आई...समर्थक एक तरफ कार्रवाई के विरोध में नारे लगा रहें थे...तो दूसरी तरफ अपने नेता से मिलने की जिद...


हालांकि एसपी ने समर्थकों को विश्वास दिलाया कि "अंदर सब कुछ ठीक है" लेकिन अपने विधायक से मिलने के लिए समर्थक डटे रहे...ईडी के अधिकारियों देवेंद्र यादव को बाहर ले आए.... विधायक के बाहर आते ही समर्थकों में उत्साह बढ़ गया..विधायक के इशारा करते ही माहौल शांत हो गया...


छत्तीसगढ़ के इतिहास में यह शायद पहली बार होगा कि जब जांच एजेंसियों के खिलाफ इतना आक्रोश देखा गया...इतना ही नहीं कार्रवाई का विरोध और समर्थकों का समर्पण ऐसा कि देर रात तक समर्थक विधायक निवास के सामने टेंट और गद्दे लगाकर बैठे रहें...देर रात करीब सवा एक बजे ईडी की कार्यवाही खत्म हुई, और विधायक देवेंद्र यादव बाहर निकले वैसे ही उनके समर्थन में जमकर नारेबाजी करते हुए हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने उन्हें गोद में उठा लिया...


विधायक ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना साधते हुए कहा कि...ईडी के लोगों को हमने पूरा सपोर्ट किया, हम किसी से डरने वाले नहीं हैं..कांग्रेस के नेताओं को परेशान करने के लिए ईडी की टीम गई, लेकिन हम यह इन सब से डरते नहीं है और चिंता भी नहीं करते क्योंकि हम लोग सच हैं, सच को कभी डरने की जरूरत नहीं होती ईडी के लोग आए हमने उन्हें पूरा सपोर्ट किया, जहां तक बीजेपी की सोच है, छत्तीसगढ़ में यह सब नहीं चलेगा, बीजेपी के लोग कितनी भी साजिश रच ले, लेकिन छत्तीसगढ़ के लोग भूपेश बघेल और राहुल गांधी के साथ खड़े हैं, हम निरंतर जनता की सेवा करते रहेंगे और जनता आपको जवाब देगी।

No comments

//