Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

रायपुर- बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस पर की सवालों की बारिश

  रायपुर – अधिवेशन में शामिल होने आ रहें कांग्रेस के नेताओं को दिल्ली में ही रोक दिया है...इस मामले में भी हर बार की तरह सियासत होने लगी ह...

 



रायपुर अधिवेशन में शामिल होने आ रहें कांग्रेस के नेताओं को दिल्ली में ही रोक दिया है...इस मामले में भी हर बार की तरह सियासत होने लगी है...ईडी की मार झेल रहीं कांग्रेस बीजेपी और केंद्र सरकार पर पहले ही कई बार निशाना साथ चुकी है...और अब अधिवेशन के ठीक एक दिन पहले नेताओं को रोके जाने से कांग्रेस में खासी नाराजगी है...वहीं इस मामले में पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का बयान सामने आया है,जिसमें उन्होंने सवालों की झड़ी लगाते हुए कहा कि -खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे ..बिना किसी कारण के पुलिस किसी को भी नहीं रोकती..लोकतंत्र है देश में सबको बराबरी का हकदार है...कांग्रेस का एक ही काम रह गया है आरोप, आरोप और आरोप लगाना ..जनता का अधिवेशन नहीं है यह कांग्रेस का अधिवेशन है.. इस अधिवेशन से छत्तीसगढ़ को कोई फायदा नहीं है..ईडी जिस तरीके से छत्तीसगढ़ में कार्यवाही कर रही है...कांग्रेस का एक ही काम है भ्रष्टाचार भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचार करती है..अधिवेशन में शामिल होने सोनिया ,राहुल और प्रियंका गांधी छत्तीसगढ़ आ रहे हैं तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से पूछना चाहिए...प्रधानमंत्री आवास योजना ,नल जल योजना का लाभ गरीबों को क्यों नहीं मिल पा रहा है..छत्तीसगढ़ में सरकार आखिर शराबबंदी क्यों नहीं कर रही ..बुजुर्गों को पेंशन क्यों नहीं मिल पा रहा है..





आपको बता दें कि दिल्ली के कई नेता छग रवाना होने के लिए निकले थे...लेकिन दिल्ली एअरपोर्ट पर ही कांग्रेस के राष्ट्रीय चेयरमेन मीडिया विभाग के पवन खेड़ा को हिरासत में लिया गया था...जिसके बाद से विवाद की स्थिति बनी हुई है

No comments

//