Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

जगदलपुर शहर के हाई प्रोफाइल दुष्कर्म मामले में पुलिस के खाली हैं हाथ 3 हफ्ते बाद भी आरोपी( समीर जैन) की नहीं हो पाई गिरफ्तारी

फाइल फोटो   जगदलपुर–शहर के जाने माने स्टील कारोबारी के ऊपर दैहिक शोषण मामले में एफआईआर दर्ज हुए तीन हफ्ते बीत चुके है लेकिन अब तक पुलिस   आर...

फाइल फोटो
 जगदलपुर–शहर के जाने माने स्टील कारोबारी के ऊपर दैहिक शोषण मामले में एफआईआर दर्ज हुए तीन हफ्ते बीत चुके है लेकिन अब तक पुलिस   आरोपी कारोबारी समीर जैन को गिरफ्तार नहीं कर पाई है, एक तरफ बस्तर पुलिस शहर के अंदर एक हफ्ते में अवैध रूप से शराब बेचने वालों पर सख्त रुख अपनाते हुए धर पकड़ कार्यवाही कर रही है इसे जरूर शराब कोचियाओं पर पुलिस का डर दिखने लगा है लेकिन शहर में महिला सुरक्षा के मामले में पुलिस कमजोर दिखाई दे रही है हाल ही में बस्तर पुलिस के द्वारा जूता चोर पर की गई कार्यवाही ने भी सुर्खियां बटोरी थी और पुलिस ऐसे मामलों को सुलझा कर अपनी पिट थपथपाने में लगी हुई थी लेकिन महिला के साथ हुए अनाचार के मामले में पुलिस अब तक कोई कड़ी कार्रवाई नहीं कर पाई है।

आरोपी समीर जैन ने महिला के साथ अनाचार की घटना को  अंजाम दिया था 15 अगस्त को मारपीट की घटना को अंजाम दे कर आरोपी फरार हो गया था इस मामले में बोधघाट थाने में 20 अगस्त को एफआईआर दर्ज की गई  थी सूत्र बताते है की देर से एफआईआर दर्ज करने का फायदा उठाते हुए आरोपी फरार होने में कामयाब रहा मामले के तुल पकड़ने के बाद एसपी जितेंद्र सिंह मीणा ने थाना प्रभारी दिलबाग सिंह को लाइन हाजिर कर महिला पुलिस अधिकारी को थाने की जिम्मेदारी सौंपी है। 

बताया जा रहा है की आरोपी के फरारी के पीछे पुलिस की बड़ी लापरवाही है और एसपी अपने मातहत अधिकारियों से इस मामले को लेकर काफी नाराज भी चल रहे हैं एसपी ने नई थाना प्रभारी को आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं ।

No comments

//