Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

जगदलपुर में कांग्रेस की अंदरूनी गुटबाजी कही बन न जाए हार की वजह...

  जगदलपुर–जगदलपुर में कांग्रेस के अंदर गुटबाजी अब सार्वजनिक होने लगी है बस्तर संभाग की एकमात्र अनारक्षित सीट में दावेदारों की बढ़ती संख्या न...

 

जगदलपुर–जगदलपुर में कांग्रेस के अंदर गुटबाजी अब सार्वजनिक होने लगी है बस्तर संभाग की एकमात्र अनारक्षित सीट में दावेदारों की बढ़ती संख्या ने यह स्पष्ट भी कर दिया है माह भर पहले ही कांग्रेस पार्टी द्वारा चुनाव लड़ने के लिए इच्छुक नेताओं से आवेदन मांगे गए थे संभाग में सबसे ज्यादा 33 आवेदन पार्टी को जगदलपुर विधानसभा से मिले आवेदन के दौरान ही कांग्रेस पार्टी के अंदर की गुटबाजी सार्वजनिक हो गई थी पूर्व शहर अध्यक्ष और वर्तमान में इंद्रावती विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजीव शर्मा ने अपना आवेदन ढोल नगाड़ों के साथ देते हुए शक्ति प्रदर्शन किया था जबकि वर्तमान विधायक रेखचंद जैन बिना किसी लाव लश्कर के गुपचुप तरीके से अपना आवेदन ब्लॉक अध्यक्ष को सौंपा था तकरीबन 7 साल तक शहर अध्यक्ष रहे राजीव शर्मा और रेखचंद जैन के बीच 2018 विधानसभा चुनाव के दौरान संबंध मधुर थे गुटबाजी नहीं होने और शहर के अंदर बीपीएस बंद करने और महारानी अस्पताल की व्यवस्था को मुद्दा बनाते हुए कांग्रेस 27 हजार वोटों से जीत दर्ज की थी । इन दोनों ही नेताओं के बीच क्रेड़ा के अध्यक्ष मिथलेश स्वर्णकार केंद्र बिंदु थे लेकिन समय के साथ हितों के टकराव के बीच इन तीनों नेताओं में दूरियां बन गई। 


कांग्रेस पार्टी के अंदर प्रदेश स्तर पर हुए बदलाव का असर भी जगदलपुर में देखा जा रहा है टीएस सिंहदेव के उपमुख्यमंत्री बनने के बाद से जगदलपुर में पूर्व महापौर जतिन जैसवाल और उनके समर्थकों का हौंसला बड़ा है बता दें की जतिन जैसवाल ने दावेदारी करते हुए चुनाव लड़ने के लिए आवेदन दिया था हाल ही में स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्यों के समक्ष जतिन जैसवाल का नाम फिर से चर्चा का केंद्र बना।


बस्तर सांसद दीपक बैज के पीसीसी अध्यक्ष बनने के बाद भी जगदलपुर में राजनीतिक समीकरण बदलने लगे हैं दीपक बैज के लिए जगदलपुर कितना महत्वपूर्ण है इसे समझा जा सकता है कि उन्होंने यहां पर अपने बेहद करीबी सुशील मौर्य को शहर अध्यक्ष बनाया लोकसभा चुनाव के दौरान दीपक बैज बस्तर लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली हर विधानसभा सीट में अपने प्रतिद्वंदी से बढ़त हासिल की थी जबकि जगदलपुर में दीपक बैज भाजपा के उम्मीदवार बैदू राम कश्यप से पिछड़ गए थे । अब जब दीपक बैज पीसीसी के अध्यक्ष बन गए हैं तो उम्मीद लगाई जा रही है कि वह जगदलपुर को भी साधेंगे।

No comments

//