जगदलपुर–नारायणपुर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व मंत्री केदार कश्यप पर एक बार फिर भरोसा जताते हुए प्रत्याशी घोषित किया है मंगलवार...
जगदलपुर–नारायणपुर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व मंत्री केदार कश्यप पर एक बार फिर भरोसा जताते हुए प्रत्याशी घोषित किया है मंगलवार को केदार कश्यप बस्तर जिले के अन्य विधानसभा के प्रत्याशियों के साथ जगदलपुर स्थित मां दंतेश्वरी मंदिर आशीर्वाद लेने पंहूचे इस दौरान केदार कश्यप ने पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज के बयान पर पलटवार किया।
पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने पूर्व मंत्रियों और हारे हुए प्रत्याशियों को भाजपा द्वारा टिकिट दिए जाने पर चुटकी लेते हुए इसे कांग्रेस की जीत बताया था केदार कश्यप ने दीपक बैज के इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा है की पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज अपने लिए टिकट लेने की जुगत में लगे हुए है केदार कश्यप ने इस दौरान कहां है कि मैं दंतेश्वरी की आशीर्वाद से छत्तीसगढ़ में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी।
No comments