Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

वीडियो–2008 में नक्सलियों ने यहां लूट ली थी मत पेटी...आदिवासी युवक ने बस्तर डायरी से कहा...

  बोदली–चित्रकोट विधानसभा का बोदली 2008 में नक्सलियों ने यहां लूट ली थी मत पेटी...चित्रकोट विधानसभा का मतदान केंद्र क्रमांक 1 बोदली (ग्राम प...

 

बोदली–चित्रकोट विधानसभा का बोदली 2008 में नक्सलियों ने यहां लूट ली थी मत पेटी...चित्रकोट विधानसभा का मतदान केंद्र क्रमांक 1 बोदली (ग्राम पंचायत) में 20 साल बाद नक्सली दहशत के मतदान हुआ बस्तर डायरी की टीम बस्तर के घोर नक्सल प्रभावित इलाकों का दौरा कर अपने दर्शकों और पाठकों के लिए आंखों देखा हाल ले कर आ रही है जगदलपुर विधानसभा के एलंगनार के बाद आज बस्तर डायरी की टीम चित्रकोट विधानसभा के ग्राम पंचायत बोदली पंहुची।

बोदली ग्राम पंचायत पंहुचने के लिए बस्तर डायरी की टीम सबसे पहले दंतेवाड़ा जिले के बारसूर पंहुची बारसूर से होते हुए हम 20 किलोमीटर का सफर तय कर बोदली ग्राम पंचायत पंहुचे गांव के बाहर मुख्य मार्ग पर सुरक्षा बल का कैंप स्थापित है मुख्यमार्ग से तकरीबन 1 किलोमीटर कच्चे रास्ते से हुए हुए हम गांव में पंहुचे। 

यहां हमें गांव की दो युवा आदिवासी मिले जिन्हें जिसे हमने चुनाव और गांव के विकास को लेकर बातचीत की आदिवासी युवक ने हमें बताया कि इस बार उन्हें मतदान करने की सुविधा गांव में ही मिल गई सुरक्षा के लिए ग्रामीणों ने मतदान के बाद उंगलियों में स्याही नहीं लगवाई युवाओं की मांग है की गांव में बिजली पानी की सुविधा हर घर तक पंहुचे गांव में आगनवाड़ी और स्वास्थ्य केंद्र भी खुले इसकी भी मांग ग्रामीण कर रहे है।

देखें पूरी खबर हमारे यू ट्यूब चैनल @Bastar Diary पर


No comments

//