Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

वीडियो–बाहर ताला...अंदर लाश 3 दिन से लापता शख्स की मिली लाश...हत्या की आशंका

  मृतक जगदलपुर-पिछले 3 दिन से लापता शख्स की लाश घर में मिली....घर के दरवाजे पर बाहर से ताला लगा था...जिस वजह से करीबी लोग उसे घर के अलावा हर...

 

मृतक

जगदलपुर-पिछले 3 दिन से लापता शख्स की लाश घर में मिली....घर के दरवाजे पर बाहर से ताला लगा था...जिस वजह से करीबी लोग उसे घर के अलावा हर जगह खोजते रहें.... क्या है पूरा मामला जानते है।

शहर के कुम्हारपारा में 64 वर्षीय व्यापारी गेवरचंद खत्री की संदिग्ध हालत में लाश मिली है...बताया जा रहा है कि गेवरचंद कई दिनों से परिवार से कुम्हारापारा में अलग रह रहा था...सूत्रों से मिली जानकारी से ये भी पता चला है कि मृतक एक अन्य महिला के साथ रह रहा था,जिससे उसके अवैध संबंध थे....जो घटना के बाद से लापता है....पेशे से व्यापारी गेवरचंद,ब्याज पर पैसे देने का काम भी करता था...इस वजह से हत्या की आशंकाएं और बढ़ जाती है...


लापता शख्स के घर जब कुछ व्यापारी पहुंचे तो घर में ताला लगा हुआ था..जिसकी जानकारी व्यापारियों ने गेवरचंद के परिवार वालों को दी...इसके बाद परिवार के लोगों ने पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराई.. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब घर का दरवाजा खोला तो फर्श पर गेवरचंद की लाश पड़ी थी...जिसके दोनों पैर आपस में बंधे थे,और मुंह को भी कपड़े से बांधा गया है...इसके अलावा शराब की बोतल और नमकीन भी दूसरे कमरे में रखा हुआ था...जिससे अंदेशा लगाया जा सकता है कि पैसों के लेने-देन को लेकर विवाद में हत्या हो सकती है...हालांकि फॉरेंसिक टीम जांच में जुड़ी हुई है...वहीं कोतवाली पुलिस का क्या कहना है आइए जानते है..


गेवरचंद की हत्या कैसे हुई...किसने की और क्या कारण थे..इस मामले में मृतक के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे अहम गवाह हो सकते है....हालांकि अभी पुलिस किसी भी तरह के कारण की पुष्टि नहीं कर रहीं है...लेकिन जल्द ही सबूतों के आधार पर हत्यारों तक पहुंच जाएगी।

No comments

//