Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

वीडियो–क्या वो नक्सली था...? मरने वाला,हत्या की वजह भी ना जान सका हंसता-खेलता परिवार आंसू बहाने को मजबूर..

जगदलपुर–पुलिस मुठभेड़ में नक्सली मारा गया...छग में ऐसी खबरे आम है...लेकिन मरने वाला वाकई में नक्सली था...ये कैसे साबित किया जाए...जाहिर है...

जगदलपुर–पुलिस मुठभेड़ में नक्सली मारा गया...छग में ऐसी खबरे आम है...लेकिन मरने वाला वाकई में नक्सली था...ये कैसे साबित किया जाए...जाहिर है,पुलिस यही कहेगी कि मृतक के पास से मिले नक्सली गतिविधियों से संबंधित सामान से...लेकिन वो सामान क्या वाकई मरने वाले का था...ये जानना बेहद जरुरी है...हाल ही में बस्तर के गांव टिमेनर पंचायत मेटापाल में.. एक 20 साल के युवक की मौत हो गई...जो कुछ समय पहले ही बरी होकर घर आया था...परिजन का कहना है हत्या की गई...वहीं पुलिस का कहना है नक्सली था इसीलिए मार गिराया... मृतक के परिजन के अनुसार उस दिन मृतक रंजू जंगल में गायों को चराने गया था कि अचानक पुलिस वालों ने उस पर गोली चला दी....जिससे रंजू जमीन पर गिर गया...पुलिस वालों ने उससे उसका नाम पूछा और नाम बताने के बाद दो गोलियां और चला दी गई...जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई....रंजू अपने परिवार में इकलौता बेटा था...जिस पर परिवार और अपने आने वाले बच्चे की जिम्मेदारी थी...लेकिन इन चार गोलियों में सब खत्म हो गया...इस घटना को गांव के ही अन्य युवकों ने भी देखा,जो रंजू का शव उसके घर तक लाएं थे.... रंजू के परिजन ने पुलिस पर ये भी आरोप लगाए है कि उन्होंने सबूत मिटाने के लिए बेटे की लाश को जला दिया...जबकि उनके यहां दफनाने की परंपरा है.....अब पीड़ित परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है...इसीलिए पीड़ितों ने सामाजिक कार्यकर्ता सोनी सोरी की मदद से पत्रकार वार्ता का आयोजन किया...जिसमें उन्होंने अपनी आप-बीती रख दी... वहीं इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि उन्हें जानकारी मिली थी की माओवादियों की एक टीम रेकी कर रहीं थी...और पुलिस मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया है...जिससे पास से नक्सली सामग्री भी बरामद हुई है.. सच क्या है...और कौन कितना सही है...ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा

No comments

//