Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

वीडियो–धर्मांतरण की आग में जलता नारायणपुर....ग्राउंड रिपोर्ट में जानिए ,मामले के पीछे की पूरी कहानी

इस समय छग में आरक्षण के बाद अगर कोई मुद्दा गर्माया है तो वो है धर्मांतरण...ये वो मुद्दा है जिस पर नारायणपुर सुलग रहा है...मामला सोमवार को ...

इस समय छग में आरक्षण के बाद अगर कोई मुद्दा गर्माया है तो वो है धर्मांतरण...ये वो मुद्दा है जिस पर नारायणपुर सुलग रहा है...मामला सोमवार को ज्यादा गरमा गया जब प्रदर्शनकारियों के बीच मामले को शांत करने पहुंचे एसपी पर हमला कर दिया...इस हमले में एसपी को गंभीर चोटे आई..जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल रेफर कर दिया गया...मामला आखिर कहां से शुरु हुआ..जानते है सिलसिलेवार घटनाक्रम... छग के ज्यादातर जिले आदिवासी बाहुल्य है...जहां कम संसाधन में ये आदिवासी अपनी गुजर-बसर करते है...लेकिन इन बेबस ग्रामीणों को कभी लालच देकर तो कभी दबाव बनाकर,इनका धर्म बदला जाता रहा है...जो कि असंवैधानिक है...मौजूदा समय में जो आग नारायणपुर में धधक रही है...ये इसी का परिणाम है...काफी समय से हो रही इन घटनाओं का ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया....और सोमवार को आदिवासियों के द्वारा बंद का आवाहन किया गया था..आवाहन में आदिवासी रैली के माध्यम से कलेक्ट्रेट ज्ञापन सौंपने जा रहे थे...रैली के दौरान रास्ते में आए चर्च को देखकर प्रदर्शनकारी आगबबूला हो गए...और चर्च में तोड़फोड़ करनी शुरु कर दी ...इतना ही नहीं ईसाई समुदाय के कई लोगों के घरों में घुसकर तोड़फोड़ की...मामले की जानकारी जब पुलिसकर्मियों को लगी तो...पुलिस स्थिति को संभालने पहुंच गई....लेकिन प्रदर्शनकारियों ने पुलिस वालों पर ही हमला कर दिया...ऐसे कई वीडियो सामने आए है...जिसमें प्रदर्शनकारी पुलिस वालों पर हावी होते नजर आए...प्रदर्शनकारियों का उपद्रव यहीं शांत नहीं हुआ..बल्कि आगे बढ़ते हुए...उन्होंने चर्च के पास्टर के निवास में भी तोड़फोड़ की..लोगों ने पास्टर के अलावा आसपास के कई लोगों के घरों को नुकसान पहुंचाया...और लोगों के साथ मारपीट की...जिस समय ये घटना हो रहीं थी...उस समय ये शख्स मौजूद थे... इस पूरे घटनाक्रम के बाद पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है...जिस पर ग्रामीणों का आरोप है कि गिरफ्तार लोगों को बेवजह पुलिस लेकर गई है...जबकि वो इन सब में शामिल नहीं थे. नारायणपुर की इस घटना पर सियासत तेज हो गई है...मामला विधानसभा तक जा पहुंचा...जहां विपक्ष के सवाल करने पर..सत्तापक्ष और विपक्ष आमने –सामने हो गए...विधानसभा में भी मुद्दा इतना गरमाया कि...कुछ समय के लिए विधानसभा की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा. इस मामले की तह तक जाने के लिए बीजेपी का एक जांच दल नारायणपुर के लिए रवाना हुआ..लेकिन पुलिस अधिकारियों ने जांच दल को बेनूर थाना में ही रोका दिया..रोके जाने के विरोध में बीजेपी के ये दल बेनूर थाना के सामने धरने पर बैठ गया..कुछ समय के बाद इस दल ने फिर आगे बढ़ने कि कोशिश की..लेकिन तत्काल फोर्स ने रोड को नाकेबंदी कर उन्हें असफल कर दिया..इस घटनाक्रम में फोर्स और जांच दल के बीच झूमाझटकी की भी स्थिति बनी.. हाल फिलहाल नारायणपुर जिले में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है...पूरा जिला छावनी में तब्दील कर दिया गया...4 बटालियन और स्थानीय बल चप्पे-चप्पे पर तैनात है और तकरीबन यह 4 हफ्ते तक नारायणपुर जिले में मूवमेंट करते रहेगी ताकि मामले को और तूल ना दी जा सकें।

No comments

//