Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

Video–पं धीरेंद्र शास्त्री ने स्वीकार की चुनौती नागपुर में सभा के दौरान दी गई थी चुनौती अपने बेवाक अंदाज में दिया बयान...

  रायपुर –नागपुर में कथा छोड़ने के भागने के मामले पर 2 दिन बाद पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपनी चुप्पी तोड़ी है...और एक बार फिर अपने बेवा...

 


रायपुर –नागपुर में कथा छोड़ने के भागने के मामले पर 2 दिन बाद पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपनी चुप्पी तोड़ी है...और एक बार फिर अपने बेवाक अंदाज में सफाई देते हुए बयान जारी किया है...उन्होंने कहा कि हम सभा छोड़ के नहीं भागे थे..बल्कि हमारी कथा 7 दिन तक की ही थी...जो कि 9 दिन की बताई गई...    

सुनिए उनका पूरा बयान...

अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के संस्थापक और नागपुर की जादू टोना विरोधी नियम जनजागृति प्रचार प्रसार समिति के अध्यक्ष श्याम मानव ने बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दरबार को डर का दरबार बताया ... समिति ने पुलिस को दी गई शिकायत और मीडिया से कहा कि नागपुर में पंडित शास्त्री की कथा 5 से 13 जनवरी होनी थी... आमंत्रण पत्र और पोस्टर में भी 13 जनवरी तक कथा पूरी करने के दो दिन पहले ही वे नागपुर से चले गए... समिति अपने कुछ दोस्त लोगों को शास्त्री के सामने लेकर आए उन्हें अपने अंतर्ज्ञान से उनके बारे में बताना था... इसमें उनका नंबर, नाम, उम्र और उनके पिता का नाम बताना था... इसके अलावा पास के कमरे में 10 चीजें रखते उन 10 चीजों को पहचानना था... यदि वे 90 की थी रिजल्ट देते तो समिति ने उन्हें 30 लाख रुपए प्राइस देने का ऐलान किया था... हालांकि इसके लिए उन्हें 3 लाख डिपाजिट करना होता... श्याम मानव के मुताबिक उन्होंने चुनौती स्वीकार नहीं की और पहले ही नागपुर से रवाना हो गए मानव श्याम मानव ने कृष्ण शास्त्री के दरबार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है..

वहीं धीरेंद्र शास्त्री ने नागपुर की चुनौती को स्वीकार कर लिया है...और समिति को रायपुर आने का आमंत्रण दिया है...उन्होंने कहा कि हम शस्त्र और शास्त्र दोनों जानते हैं,...हमारे बागेश्वर बालाजी जी के दरबार में ना बुलावा,ना दावा, ना दक्षिणा है, फिर बवाल क्यूँ....

No comments

//