जगदलपुर-शहर के महावीर नगर धरमपुरा में दिन-दहाड़े नशेड़ी का आतंक देखा गया...नशे की हालत में युवक कालोनी में उत्पात मचाते नजर आया...उसके हाथ...
जगदलपुर-शहर के महावीर नगर धरमपुरा में दिन-दहाड़े नशेड़ी का आतंक देखा गया...नशे की हालत में युवक कालोनी में उत्पात मचाते नजर आया...उसके हाथ में पत्थर था..जिससे उसने 2 लोगों को चोट पहुंचाई...और घर के बाहर खड़े कई वाहनों के शीशें भी तोड़े...आरोपी युवक की ये सारी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई..
आप देख सकते है कि कैसे युवक लोगों को दौड़ा दौड़ा कर घायल कर रहा है...और सड़क से पत्थर उठाकर घरों और गाड़ियों को नुकसान पहुंचा रहा है...घटना के दौरान महिला-बच्चों के साथ युवा भी दहशत में दिखाई दे रहें,कुछ लोग को खुद को बचाने के लिए नाली में छुपते भी नजर आ रहें है...गनिमत ये रहीं कि युवक के हाथ में कोई हथियार नहीं था ...नहीं तो बड़ी घटना घट सकती थी...वारदात के बाद स्थानीय लोगों और महावीर कालोनी के अध्यक्ष उमेश चंद्र आचार्य ने पुलिस को सूचना दी...जिसने बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है...फिलहाल पुलिस इस इंतजार में है कि आरोपी का नशा उतरे तो उससे पूछताछ की जाएं..कि उसने इस तरह की घटना क्यों की...
हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक पास का ही रहने वाला है...और आदतन नशेड़ी है,लेकिन आज की घटना ने कालोनीवासियों के मन में डर भर दिया है।
No comments