Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

क्या बड़े नेताओं से करीबी बड़ा कर...पार्टी में MALKEET SINGH GAIDU बना पाएंगे अपनी जगह

  रायपुर–बस्तर सांसद दीपक बैज के पीसीसी अध्यक्ष बनने के बाद से बस्तर के कुछ नेताओं का प्रदेश की राजनीति में जलवा देखा जा सकता है लंबे अरसे स...

 

रायपुर–बस्तर सांसद दीपक बैज के पीसीसी अध्यक्ष बनने के बाद से बस्तर के कुछ नेताओं का प्रदेश की राजनीति में जलवा देखा जा सकता है लंबे अरसे से पार्टी के अंदर हाशिए में रहे मलकीत सिंह गैदू के दिन भी बदल चुके है कभी दौर ऐसा भी था की मलकीत सिंह गैदू को मंडल आयोग में अपनी जगह पाने के लिए राजधानी के चक्कर लगाने पड़ते थे। 


प्रदेश कांग्रेस कमेटी में प्रभारी महामंत्री का पद पाने के बाद से मलकीत का हौंसला बड़ा हुआ नजर आता है अब मलकीत रायपुर के बहाने जगदलपुर में अपनी जगह तलाशने की भी कोशिश कर रहे है यह किसी से छुपा नहीं है की मलकीत जगदलपुर विधानसभा सीट से पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी बनना चाहते थे लेकिन 2018 विधानसभा चुनाव के दौरान हुए एक विवाद में उनका नाम आया और उन्हें जिला बदर की कार्यवाही भी झेलनी पड़ी थी। 

प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की बड़ी जीत के बाद कांग्रेस ने बस्तर परिवहन संघ के सदस्यों से किया हुआ वादा निभाया और बीपीएस के चुनाव कराए गए एक बार फिर मलकीत का इस चुनाव में जादू चला और मलकीत सिंह गैदू बीपीएस के अध्यक्ष का चुनाव जीतने में कामयाब हुए इस दौरान लोकसभा के चुनाव भी हो चुके थे और बस्तर सांसद दीपक बैज सांसद बन चुके थे इस बीच मलकीत की राजनीतिक महत्वाकांक्षाएं भी बढ़ने लगी और उन्होंने अपने कद अनुसार मंडल और आयोग में जगह मांगी राजनीतिक चर्चा तो यह भी रही की खुद सीएम ने उन्हें बीपीएस का अध्यक्ष होने के कारण अपनी महत्वाकांक्षाओं को सीमित रखने का निर्देश दे दिया था इसके बाद आनंद-खनन में मलकीत ने बीपीएस के पद से इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया था।

मलकीत सिंह गैदू प्रदेश स्तर पर मिली इस राजनीतिक कामयाबी का फायदा जरूर लेना चाहेंगे और बड़े नेताओं से करीबी बड़ा कर जगदलपुर में अपना राजनीतिक स्थाई ढेरा जरूर बनाना चाहेंगे।

No comments

//