Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

कही जतिन जायसवाल कांग्रेस के हवा हवाई नेता तो नही....मजबूत दावेदारी के बीच निष्क्रियता के चर्चे

  जगदलपुर–विधानसभा चुनाव के लिए अब गिनती के दिन बचे हुए है इस बीच जगदलपुर विधानसभा में दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दलों ने मजबूत उम्मीदवारों की...

 

जगदलपुर–विधानसभा चुनाव के लिए अब गिनती के दिन बचे हुए है इस बीच जगदलपुर विधानसभा में दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दलों ने मजबूत उम्मीदवारों की खोज तेज कर दी है कांग्रेस पार्टी के अंदर वर्तमान विधायक रेखचंद जैन की टिकेट कटने की स्थति में पूर्व महापौर जतिन जायसवाल को मजबूत दावेदार माना जा रहा है हालांकि उनके नाम के चर्चे उसी दिन शुरू हो गए थे जब टी एस सिंहदेव प्रदेश के उप मुख्यमंत्री घोषित हो गए थे माना जा रहा था की प्रदेश में बाबा (सिंहदेव) का ग्रुप एक बार फिर सक्रिय होगा और आने वाले विधानसभा चुनाव में मजबूती से पार्टी और अपने नेता को मजबूत करेगा हुआ भी कुछ ऐसा ही। 

जगदलपुर में अचानक पूर्व महापौर जतिन जायसवाल ने अपनी सक्रियता बढ़ाई और पार्टी को चुनाव लड़ने का आवेदन दे दिया ऐसा माना जाता है की जतिन जायसवाल का सौम्य स्वभाव और स्वच्छ छवि अन्य दावेदारों के मुकाबले आगे करती है । लेकिन अपनी दावेदारी तक सीमित जतिन जायसवाल निष्क्रिय नजर आते है पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच पकड़ कमजोर होने के कारण भी उनकी दावेदारी को मिल रहा सपोर्ट अब धीरे धीरे कमजोर होता दिखाई दे रहा है। 

2015 में जगदलपुर के महापौर बने जतिन जायसवाल ने शहर के लोगों के बीच अपने स्वभाव के कारण अपनी अलग पहचान जरूर बनाई थी लेकिन संगठन में सक्रिय नही होने और आम जनों से दूरी बनाकर रखने के कारण जतिन जायसवाल अब कार्यकर्ताओं के बीच अपनी लोकप्रियता बनाने में सफल होते नही दिख रहे है यही कारण है की अब जतिन जायसवाल के लिए पार्टी के अंदर ही हवा हवाई नेता होने के छाप भी पड़ने लगी है पूर्व महापौर को सक्रिय राजनीति में एक किनारे खड़े होने का नुकसान पहले भी झेला है इस बात की उम्मीद भी अब कम ही दिखती है की पार्टी जिताऊ उम्मीदवार की तुलना में निष्क्रिय उम्मीदवार पर भरोसा जताएगी।

No comments

//