Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

बड़ी खबर–एक दिन में खाली करो बंगला... कांग्रेस के इस विधायक को मिला साय सरकार का नोटिस.....

  जगदलपुर–प्रदेश में सत्ता बदलते ही सरकारी बंगले में आधिपत्य को लेकर जोर आजमाइश शुरू हो गई है बस्तर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक लखे...

 

जगदलपुर–प्रदेश में सत्ता बदलते ही सरकारी बंगले में आधिपत्य को लेकर जोर आजमाइश शुरू हो गई है बस्तर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक लखेश्वर बघेल को प्रशासन ने एक दिन मे सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस जारी कर दिया कांग्रेस सरकार में बस्तर प्राधिकरण के अध्यक्ष पद पर रहे लखेश्वर बघेल आम तौर पर विवादों से दूर ही रहे मीडिया में भी नपे तुले तरीके से बयान देने वाले लखेश्वर बघेल पर साय सरकार बेहद आक्रामक नजर आ रही है बंगला खाली करने के लिए महज एक दिन का समय दिया जाना सरकार की इस रणनीति को ही स्पष्ट करता है।

लगातार तीसरी बार चुनाव जीतकर विधायक बने लखेश्वर बघेल बंगला खाली करने के नोटिस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसे हिटलर शाही बताया लखेश्वर बघेल ने कहा विष्णु सरकार ने उन्हें नोटिस देते हुए बंगला खाली करने को कहा है जब भी कोई अधिकारी कर्मचारी रिटायर होता है तब सरकार 6 महीने का समय बंगला खाली करने के लिए देती है तंज कसते हुए लखेश्वर बघेल ने नोटिस की तुलना मोदी गारंटी से की उन्होंने कहा मोदी गारंटी के तहत बंगला खाली कराने की प्रक्रिया साय सरकार अपना रही है।

लखेश्वर बघेल ने लगाया आरोप - 2018 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान जब केदार कश्यप चुनाव हार गए थे तब कांग्रेस की सरकार ने उन्हें काफी ज्यादा समय बंगला खाली करने के लिए दिया था केदार कश्यप अपनी मर्जी से सरकार बनने के 1 साल बाद यह बंगला खाली किया था लखेश्वर बघेल ने कहा जब वे इस बंगले में आए थे तब बंगले में साफ-सफाई करने के दौरान एक ट्रक शराब की बोतल मिली थी बंगले को भाजपा के शासनकाल में अय्याशी का अड्डा बना दिया गया था एक बार फिर बंगले का उपयोग शराबखोरी करने के लिए किया जायेगा।

बस्तर डायरी से एक्सक्लूसिव बातचीत में लखेश्वर बघेल ने बताया वे विधानसभा सत्र में हिस्सा लेने रायपुर पंहुच चुके है बंगला खाली करने के लिए प्रशासन को उनका सामान सड़क में फेंकना पड़ेगा।

No comments

//