Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

वीडियो–बस्तर में नक्सली कर रहे है पुलिस से लड़ने के लिए हमास की जैसी तैयारी

 दंतेवाड़ा–छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर में नक्सली गश्त पर निकलने वाले जवानों को टारगेट बनाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाते रहते हैं...


 दंतेवाड़ा–छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर में नक्सली गश्त पर निकलने वाले जवानों को टारगेट बनाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाते रहते हैं, कभी आईईडी ब्लास्ट, तो कभी बुबी ट्रैप में जवानों को फसाते हैं, वही अब नक्सली हमास की तर्ज पर सुरंग बनाकर जवानों को निशाना बनाने के फिराक में है, जिस तरह से हमास ने इसराइल पर हमले के लिए सुरंग बनाकर वार की रणनीति बनाई, उसी तरह नक्सली भी छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले के सरहदी इलाके भैरमगढ़ के जंगलो में करीब 30 मीटर लंबा सुरंग बनाया ,हालांकि इस इलाके में गश्त पर निकले जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई और उसके बाद सर्चिंग के दौरान जवानों की नजर इस सुरंग पर पड़ी, यह पहली बार है जब नक्सलियों के द्वारा इतनी लंबी सुरंग बनाकर जवानों पर हमला करने की रणनीति दिखाई दी... बकायदा नक्सलियों ने करीब 50 से ज्यादा नक्सली सुरंग में छिप सके इस तरह से इस सुरंग को खोदकर तैयार किया है, अंदाजा लगाया जा रहा है की सुरंग को तैयार करने में नक्सलियों को करीब तीन से चार महीने का समय लगा होगा, बताया जा रहा की फोर्स पहली बार इलाके में पहुंची थी और इस दौरान नक्सलियों के द्वारा बनाया गए सुरंग को जवानो ने खोज निकाला....

दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को जिले के भैरमगढ़ इंद्रावती एरिया कमेटी के नक्सलियों से जवानो की पिंडकापाल बोड़गा ताकिलोर में जबरदस्त मुठभेड़ हुई, दरअसल जवानों को सूचना मिली थी कि भैरमगढ़ इंद्रावती एरिया कमेटी के प्लॉटुन नंबर -16 के कमांडर डीवीसीएम मल्लेश सहित हथियारबंद 25 से 30 नक्सलियों की इस इलाके में मौजूदगी है, इसके बाद डीआरजी और बस्तर फाइटर्स और सीआरपीएफ 230 यंग प्लाटून टीम के जवानों के द्वारा सर्चिंग अभियान चलाया गया ,इस दौरान घात लगाए बैठे नक्सलियों ने जवानों पर BGL और अत्याधुनिक हथियारो से फायरिंग भी की, जवानों की जवाबी कार्रवाई में कुछ नक्सलियों को गोली लगने का दावा भी एसपी ने किया है, मुठभेड़ थमने के बाद जवानों ने वापस लौटते वक्त 3 नक्सली स्मारक सहित नक्सलियों के डेरा को भी ध्वस्त किया, साथ ही नक्सलियों द्वारा जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए रास्तों में लगाए गए स्पाइक और आईईडी और कुकर बम भी बरामद किया है..

No comments

//