Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

रफ्तार का कहर पार्ट 3–डिप्टी रेंजर के बेटे पर लटक रही गिरफ्तारी की तलवार, घायल ग्रामीण की रिपोर्ट पर पुलिस जल्द करेगी गिरफ्तार...

बस्तर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर में रफ्तार के कहर पर लगातार BASTAR DIARY की पड़ताल जारी है, पीड़ित घायल ग्रामीण को न्याय दिलाने के लिए BAST...


बस्तर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर में रफ्तार के कहर पर लगातार BASTAR DIARY की पड़ताल जारी है, पीड़ित घायल ग्रामीण को न्याय दिलाने के लिए BASTAR DIARY की टीम लगातार प्रयास कर रही है, बुधवार को BASTAR  DIARY ने बस्तर के SP SALABH KUMAR SINHA  से इस मामले को लेकर खास बातचीत की...


बस्तर एसपी ने बताया कि DRINK & DRIVE और RUSH DRIVING के मामले में किसी को भी  बक्शा नहीं जाएगा, लालबाग में भी हुए सड़क हादसे को लेकर लगातार पुलिस CCTV फुटेज खंगाल रही है, हादसे में घायल ग्रामीण का बयान अब तक दर्ज नही किया गया है ,लेकिन बयान दर्ज करने के बाद धारा बढ़ाकर गैर जमानती धाराओं के तहत आरोपी युवक पर कार्रवाई की जाएगी, प्रथम दृष्टिया पुलिस ने इस मामले  में कार्रवाई की थी और मुलायजा के बाद आरोपी को छोड़ दिया गया, लेकिन जल्द ही घायल ग्रामीण का बयान दर्ज करने के बाद धारा बढ़ायी जाएगी,एसपी ने कहा कि घायल ग्रामीण की रिपोर्ट के बाद धाराएं बढ़ती है तो उसके तहत आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाएगी, उन्होंने कहा कि रफ्तार की कहर को लेकर बिल्कुल भी आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा..... 





गौरतलब है कि फॉरेस्ट विभाग में डिप्टी रेंजर के पद पर पदस्थ निर्मल देवांगन के बेटे मनु देवांगन ने शराब पीकर लालबाग के पास एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी थी जिससे बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गया है, एसपी का कहना है कि घायल ग्रामीण के स्थिति में सुधार होने के बाद उसका बयान दर्ज किया जाएगा और आगे की कार्यवाही की जाएगी.....

No comments

//