Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

रफ्तार कहर पार्ट 4–डिप्टी रेंजर निर्मल देवांगन के फरार बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार, इन धाराओं के तहत मामला हुआ दर्ज...

  जगदलपुर–छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में BASTAR DIARY के खबर का बड़ा असर हुआ है, पिछले 6 दिनों से फरार डिप्टी रेंजर निर्मल देवांगन के बेटे आरोपी ...

 


जगदलपुर–छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में BASTAR DIARY के खबर का बड़ा असर हुआ है, पिछले 6 दिनों से फरार डिप्टी रेंजर निर्मल देवांगन के बेटे आरोपी मनु देवांगन को पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया है, दरअसल घटना के सप्ताह भर बाद भी आरोपी मनु देवांगन पुलिस के गिरफ्तार से बाहर था, इसके बाद लगातार खबर प्रकाशन के बाद आखिरकार पुलिस ने मनु देवांगन को गिरफ्तार कर लिया, मनु देवांगन पर धारा 279 और 337 के तहत मामला दर्ज किया गया है, हालांकि थाना से मुचलका पर जरूर मनु देवांगन को कोतवाली पुलिस ने छोड़ दिया है, लेकिन कोतवाली के थाना प्रभारी सुरेश जांगड़े ने बताया कि अभी तक सड़क हादसे में घायल ग्रामीण का बयान दर्ज नहीं किया गया है, जैसे ही घायल ग्रामीण के स्वास्थ्य में सुधार आता है तो पीड़ित ग्रामीण के बयान के बाद मनु देवांगन के खिलाफ अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाएगा, और गैर जमानती धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी, थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने जांच में पाया है कि डिप्टी रेंजर के बेटे मनु देवांगन अपने अन्य दो साथियों के साथ नशे की हालत में भगत सिंह स्कूल के सामने से मोटर साइकिल में आ रहे एक ग्रामीण को इतनी जोरदार टक्कर मारी की ग्रामीण की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए साथ ही ग्रामीण को गंभीर रूप से चोट आई है ,वही घायल ग्रामीण के परिवार वालों ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है और नशे की हालत में वाहन चलाने वाले आरोपी मनु देवांगन के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है....गौरतलब है कि आम लोगो पर इस तरह के मामलों में बिना देरी के कार्रवाई होती है ,वही दूसरी तरफ रसूखदार पैसों का लालच देकर और अपनी हैसियत बताकर आसानी से क्राईम को बढ़ावा देकर अपने लोगों को बचाने में लग जाते हैं और आसानी से इस तरह के मामले से बाहर निकल आते हैं, अब देखना होगा कि घायल ग्रामीण का बयान दर्ज करने के बाद इस मामले में पुलिस किस तरह की कार्यवाही करती है....और क्या डिप्टी रेंजर के आरोपी बेटे को जेल की सजा मिलती है या नही?

No comments

//