Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

बड़ी खबर–छत्तीसगढ़ में ईडी का शिकंजा बढ़ा...जगदलपुर से हुई पहली बार गिरफ्तारी..ED ने खनिज विभाग के दो अफसरों को किया गिरफ्तार...

  जगदलपुर –छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय ने फिर से बड़ी कार्रवाई की है... अब राज्य सरकार के दो खनिज अधिकारियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में ...

 


जगदलपुर –छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय ने फिर से बड़ी कार्रवाई की है... अब राज्य सरकार के दो खनिज अधिकारियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया...कोर्ट में सुनवाई के दौरान ED के अधिकारियों ने खनिज अधिकारियों से पूछताछ के लिए पांच दिन की रिमांड मांगी...न्यायलय ने दोनों आरोपियों को दो दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है... बताया गया है कि मनी लांड्रिंग मामले में ED ने अबतक 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.... आपको बता दें कि इस बार ED ने जिला खनिज अधिकारी शिव शंकर नाग को गिरफ्तार किया है...नाग अभी कोरबा में खनिज विभाग के उप संचालक हैं...इससे पहले वे रायगढ़ में खनिज अधिकारी रहे हैं...नाग को जगदलपुर स्थित घर से गिरफ्तार किया गया...उनके साथ सूरजपुर के सहायक खनिज अधिकारी संदीप नायक को भी गिरफ्तार किया गया है...जिन्हें रायपुर में ADJ वंदना दीपक देवांगन की कोर्ट में इन्हें पेश किया गया... मामले ED का आरोप है कि राज्य सरकार के अफसर कुछ नेताओं-कारोबारियों के मिलीभगत से कोयला परिवहन में अवैध लेवी वसूली का कारोबार चल रहा है...ये लोग प्रत्येक टन कोयला परिवहन के पीछे 25 रुपए की दर से लेवी वसूलते थे...अब माना जा रहा है ED की पूछतांछ में और भी खुलासे हो सकते है।

No comments

//