Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

वीडियो–Jagdalpur में किसान नेता Rakesh Tikait....भूमिअधिग्रहण पर लागू हो कानून

  राकेश टिकैत(किसान नेता) जगदलपुर-किसान नेता राकेश टिकैत इन दिनों छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं...अलग अलग जिलों में पहुंचकर वो किसानों से मिल रहें ह...

 

राकेश टिकैत(किसान नेता)

जगदलपुर-किसान नेता राकेश टिकैत इन दिनों छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं...अलग अलग जिलों में पहुंचकर वो किसानों से मिल रहें है...और नेताओं के सामने उनके हक की बात रख रहें है...इसी कड़ी में बुधवार को वे जगदलपुर पहुंचे...जहां उन्होंने आदिवासी समाज भवन में जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की...और छग में किसानों के हित में कौन से काम होने चाहिए इस बारे में अपने विचार रखें... 



छग में भूमिअधिग्रहण को लेकर कई घटनाएं समाने आती रहीं है...उन्होंने बताया कि वे इसी मसले पर जानने आये थे..साथ ही छग में एनजीटी का कानून लागू नहीं है...बड़े शहरों और दिल्ली में ऐसे काननू काम कर रहें है...जिससे किसानों और आदिवासियों की जमीन की सुरक्षा हो रहीं है....


इसके अलावा उन्होंने एमएसपी यानि न्यूनतम समर्थन मूल्य गारंटी काननू भी लागू करने की बात कहीं...इसके लिए उन्होंने प्रदेश सरकार को सुझाव दिया है कि वो इन विषयों पर भारत सरकार को चिट्ठी लिखें...केंद्र सरकार द्वारा एमएसपी की मांग नहीं मांगे जाने की बात पर उन्होंने कहा है कि सरकार व्यापारियों की है... इसलिए किसानों की नहीं सुनती.... देशभर के किसान एकजुट हो ये उनकी कोशिश है... उन्होंने बस्तर के नगरनार स्टील प्लांट के निजीकरण के मुद्दे पर भी कहा, कि यदि सरकार इसका निजीकरण करती है तो इसका फायदा किसानों को सीधे तौर पर मिलें।

No comments

//