Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

Video–जल-जंगल-जमीन के लिए आवाज उठा रहें राकेश टिकैत...छग में आदिवासियों के हक की लड़ाई के लिए तैयार

  दंतेवाड़ा- भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत छग के दौरे पर है....वो यहां किसानों और आदिवासियों के हक का बात करने आए है...

 


दंतेवाड़ा- भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत छग के दौरे पर है....वो यहां किसानों और आदिवासियों के हक का बात करने आए है...ऐसे उनका कहना है..हालांकि चुनावी दौर है...तो इसे लेकर कई कयास भी लगाएं जा रहें है...दंतेवाड़ा पहुंचते ही उन्होंने माई दंतेश्वरी का आशीर्वाद लिया..फिर पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया की छग में किन कानूनों का लागू करना चाहिए...वो आदिवासियों के हक के लिए भी आवाज उठाना चाह रहें थे...


इसी सिलसिले में वो बस्तर के जंगलों के बीच रह रहे आदिवासियों से मिलने बीजापुर जिले के गंगालूर गांव में जाने वाले थे...जिन्हें पुलिस प्रशासन ने आगे जाने नहीं दिया...पुलिस का कहना है कि आगे नक्सली क्षेत्र है,इसीलिए उन्हें रोका गया...मौजूदा समय में आदिवासियों की समस्या है कि जंगल काटे जा रहे है...जिससे उनकी आजीविका पर असर पड़ रहा है...उनकी बात सुनी जाएं...फसलों पर एमएसपी कानून चाहिए, इससे पूरे देश के किसानों को लाभ होगा...हर चीज का भाव तय हो...वहीं छग में बड़े पैमाने पर हो रहीं माइनिंग पर भी उन्होंने विचार रखें...उन्होंने कहा कि माइनिंग से कंपनी व सरकार को लाभ होगा, आदिवासियों को नहीं......माइनिंग से कई तरह के नुकसान है,जलस्तर कमजोर हो रहा है,प्रकृति से छेड़छाड़ है ....यहां एनजीटी को दखल देना चाहिए।

  इसी दौरान उन्होंने दंतेवाड़ा के संजय पंत को मीडिया के सामने प्रमाण पत्र देते हुए भारतीय किसान यूनियन का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया।


No comments

//