जगदलपुर–विधानसभा चुनाव को लेकर गिनती के दिन बचे हुए है इस बीच बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में गुंडों का आतंक बढ़ता जा रहा है बीते रात शहर...
जगदलपुर–विधानसभा चुनाव को लेकर गिनती के दिन बचे हुए है इस बीच बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में गुंडों का आतंक बढ़ता जा रहा है बीते रात शहर के नया मुंडा तिरंगा चौक के पास दो गुटों में किसी पुराने विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई इस मारपीट की घटना में दोनों पक्षों से 4 लोग घायल हुए शहरी ही नही ग्रामीण इलाके में भी हुई मारपीट परपा थाना क्षेत्र के ग्राम भाटा गुड़ा में भी दो गुटों के बिच मारपीट का मामला सामने आया है एक ही रात में दोनों घटनाएं सामने आई है त्योहारों के दौरान पुलिस के द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखने का दावा किया जाता रहा फिर भी पुलिस के नाक के नीचे इस तरह खुलेआम हो रही मारपीट की घटनाओं ने शहर की कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस पर सवाल खड़े कर दिए है भाटा गुड़ा में हुई मारपीट की घटना में इरादातन बदमाश राजा टांगरी शामिल था कुछ दिन पहले ही इसे जिला बदर किया गया था जिला बदर के बावजूद राजा टांगरी शहर में कैसे मौजूद था इसको लेकर सवाल उठने लगे है
कुछ दिन पहले ही समुंद चौक में दिन दहाड़े ही दो गुटों के बीच मारपीट किए जाने का मामला सामने आया था पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी कोतवाली थाने क्षेत्र में हुई इस घटना में पुलिस ने खाना पूर्ति करते हुए मामूली धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया था अब तक इस मामले आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है जिसके चलते शहर में गुंडे बदमाशों के हौंसले बुलंद हो रहे है।
शहर के जाने माने स्टील कारोबारी के ऊपर दैहिक शोषण मामले में अब तक पुलिस के हाथ खाली है आरोपी कारोबारी समीर जैन ने महिला के साथ अनाचार की घटना को अंजाम दिया था 15 अगस्त को मारपीट की घटना को अंजाम दे कर आरोपी फरार हो गया था इस मामले में बोधघाट थाने में एफआईआर दर्ज की गई है सूत्र बताते है की देर से एफआईआर दर्ज करने का फायदा उठाते हुए आरोपी फरार होने में कामयाब रहा... ऐसा नहीं है की चरमराई पुलिस व्यवस्था को लेकर विभाग के आला अधिकारियों को जानकारी नही है बलात्कार के मामले को तुल पकड़ने के बाद एसपी जितेंद्र सिंह मीणा ने थाना प्रभारी दिलबाग सिंह को लाइन हाजिर कर महिला पुलिस अधिकारी को थाने की जिम्मेदारी सौंपी है लेकिन पुलिस का खौफ नहीं होने से इंटेलिजेंस के फैलियर के कारण अपराधी फरार होने में कामयाब हो रहे है।
No comments