Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

बस्तर में बंपर वोटिंग...अब किसके सर सजेगा ताज...बस्तर कलेक्टर ने जताया मतदाता का आभार

  बस्तर–छत्तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव संपन्न हो चुका है नक्सलियों की छिटपुट घटनाओं के बीच निर्वाचन आयोग स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा बलों के...

 

बस्तर–छत्तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव संपन्न हो चुका है नक्सलियों की छिटपुट घटनाओं के बीच निर्वाचन आयोग स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा बलों के जवानों की मेहनत के चलते ही एक बार फिर बस्तर में रिकॉर्ड मतदान देखा गया बस्तर जिले में कुल 80.79% मतदान हुआ जगदलपुर विधानसभा में 78.02%, चित्रकोट में 80.36% और बस्तर विधानसभा में सबसे ज्यादा 84.65% मतदान हुआ इन इलाकों में मतदान के बाद देर रात तक मतदान दल वापस लौटे जिसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली


ईवीएम मशीन में कैद हुई किस्मत

बंपर वोटिंग कर के बस्तर की जनता ने प्रत्याशियों की किस्मत को ईवीएम मशीन में कैद कर दिया अब सबको 3 दिसंबर का इंतजार है। मंगलवार को चुनाव के दिन बस्तर जिले के तीनों विधानसभाओं में मतदाताओं की भीड़ उमड़ रही थी साथ ही बस्तर के संवेदनशील इलाकों में भी बिना किसी खोफ के ग्रामीणों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया इस दौरान मीडिया कर्मी मतदाताओं से टोह लेते देखे गए जगदलपुर में भाजपा वहीं बस्तर और चित्रकोट विधानसभा में कांग्रेस मजबूत नजर आई।

जिला प्रशासन के द्वारा जगदलपुर विधानसभा के चांदामेटा चित्रकोट विधानसभा के बोदली और कलेपाल में पहली बार मतदान केंद्र बनाए गए थे यह इलाके संवेदनशील माने जाते है जिला प्रशासन मतदान दलों और सुरक्षा बलों के जवानों की मेहनत का असर यहां देखने को मिला ग्रामीणों ने लोकतंत्र पर विश्वास जताया और मतदान किया, हमने बस्तर डायरी के माध्यम से आप तक चुनाव की हर सटीक जानकारी लाने का प्रयास किया इसके लिए हम अपने पाठकों का भी धन्यवाद व्यक्त करते हैं बस्तर की राजनीतिक खबरों पर इसी तरह हम विशेष कड़ी लाते रहेंगे ।

No comments

//