Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

वीडियो–बड़ी खबर–फर्जी प्रमाण पत्र...सालों से नौकरी....पति को बना दिया सहयोगी...लाखों के बिल पास करने का आशंका...शासन प्रशासन मौन

  दंतेवाड़ा–बस्तर में लंबे समय से फर्जी प्रणाम पत्रों के आधार पर नौकरी करने के मामले सामने आते रहे है बावजूद शासन प्रशासन ने फर्जी प्रमाण पत...

 

दंतेवाड़ा–बस्तर में लंबे समय से फर्जी प्रणाम पत्रों के आधार पर नौकरी करने के मामले सामने आते रहे है बावजूद शासन प्रशासन ने फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर नौकरी कर रहे लोगों पर कठोर कार्यवाही नहीं की इसके चलते फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी कर रहे इन लोगों के हौंसले बुलंद है ताजा मामला दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में सामने आया बेहद महत्वपूर्ण लेखापाल पद पर नौकरी कर रही गंगावती ठाकुर पर आरोप है की फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर उन्होंने नौकरी हासिल की ।


क्या है आरोप

गंगावती ठाकुर 1988 में वार्ड आया का काम करती थी 2006 में सहायक ग्रेड 3 के पद पर उनकी नियुक्ति हुई नियमों के अनुसार इस पद के लिए 12 पास होना जरूरी है लेकिन गंगावती ठाकुर के पास यह योग्यता नही थी गंगावती ठाकुर ने वर्ष 2013 में 12 वीं की परीक्षा पास की ऐसे में सवाल उठता है की अयोग्य होने के बावजूद उनका चयन कैसे हो गया बाद में गंगावती ठाकुर को विभाग ने प्रमोशन देकर लेखापाल भी बना दिया लेकिन इस दौरान विभाग ने प्रमाण पत्रों की बारीकी से जांच की जहमत नहीं उठाई।

मैडम पति से करवाती है काम

बिना योग्यता के पिछले दो दशक से गंगावती नौकरी कर रही हैं ऐसे में उनके काम को लेकर भी प्रश्न उठने लगे हैं ऐसा बताया जा रहा है कि मैडम सरकारी दस्तावेज लेकर अपने निवास जाती हैं जहां पर उनके पति सरकारी कामकाज करते हैं इसके अलावा मैडम के पति जिला चिकित्सालय भी आते हैं और यहां पर भी अपनी पत्नी का काम में हाथ बटातें हैं *पति के द्वारा काम करने की बात गंगावती ठाकुर ने कबूल की है बस्तर डायरी से बात करते हुए उन्होंने कहा जिला अस्पताल में लेखापाल का सहयोगी नही होने के कारण उनको अपने पति का सहयोग लेना पड़ता है और उसे वे गलत नही मानती

बिल में बवाल

 फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर नौकरी करने के साथ ही गंगावती ठाकुर पर आरोप है की उनके द्वारा अधिकारियों के बिना जानकारी के कई अनुचित बिल पास कराने की कोशिश की, गंगावती ठाकुर ने पुराने कामों का हवाला देते हुए पुराने बिल को पास कराने का प्रयास किया गंगावती ठाकुर ने यह भी माना है कि उन्होंने कुछ पुराने बिल को अधिकारी के समक्ष पेश किया था लेकिन पुरानी तारीखों के चलते वर्तमान अधिकारी ने बिल पास नहीं किया


क्या कहते है अधिकारी

 इस पूरे मामले में सीएमओ संजय बसक का कहना है की फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी करने की शिकायत मिली है विभागीय जांच होगी 


No comments

//