Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

(स्पेशल)आप के अधिकारी–कौन है आईपीएस विकास कुमार जिनका भौकाल है जगदलपुर में

  जगदलपुर–अक्सर हमने देखा है कि सोशल मीडिया के जरिए अधिकांश आईपीएस अधिकारी अपने प्रशंसकों के साथ जुड़े कर सुर्खियां में बने रहते है लेकिन बस...

 


जगदलपुर–अक्सर हमने देखा है कि सोशल मीडिया के जरिए अधिकांश आईपीएस अधिकारी अपने प्रशंसकों के साथ जुड़े कर सुर्खियां में बने रहते है लेकिन बस्तर संभाग के जगदलपुर में आईपीएस विकास कुमार सोशल मीडिया के दौर में अपने कामों से आम जनमानस में पुलिस के एक बेहतर छवि गढ़ने में लगे हुए है।

कौन है आईपीएस विकास कुमार- विकास कुमार का जन्म बिहार के औरंगाबाद जिले के नरसिहा गांव के एक मध्यम परिवार में हुआ दादा किसान पिता आर्मी में सेवा दे चुके है इसके साथ ही विकास कुमार की बड़ी बहन और छोटा भाई भी है बड़ी बहन की शादी हो चुकी है



औरंगाबाद बिहार नवोदय विद्यालय से विकास कुमार ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की, पहली नौकरी–टाटा स्टील में वहीं दूसरी नौकरी चाणक्य आईएएस अकादमी बिहार जमशेदपुर में की विकास कुमार सिविल सर्विस के माध्यम से समाज के लिए कुछ काम करना चाहते थे 2019 के सिविल सर्विसेज के एग्जाम के बाद आईपीएस सर्विस और सीजी कैडर आवंटित हुआ , 6 माह के लिए बिलासपुर में जिला व्यवहारिक प्रशिक्षण पूर्ण किया इस दौरान थाना प्रभारी सीपत जिला बिलासपुर में तीन माह कार्य भी उन्होंने किया इन 6 महीनों के दौरान विकास कुमार ने मोटर बाइक चोरी पर लगाम लगाई और साथ ही मोबाइल चोरों को भी पकड़ा एनडीपीएस आबकारी के अंतर्गत भी कई कार्यवाही की 

दूसरी पोस्टिंग जगदलपुर–

 यहां आने के बाद एक सोच बनाई थीं की यह पोलिसिंग मजबूत करेंगे और अपराध पर लगाम लगाएंगे इसके लिए विकास कुमार ने पहले नशे पर रोक लगाने का काम शुरू किया ऐसे स्थानों को चिन्हित किया जहा नशे का कारोबार फल फूल रहा था विकास कुमार का मानना है की नशाखोरी पर अगर लगाम लगाएं तो बहुत सारे अपराध ऐसे ही रुक जायेंगे। शहर में लगातार हुई कार्यवाही से नशीली दवाई ,शराब और गांजे नशीली सिरप का अवैध तरीके से मिलना बंद हुआ अब तक विकास कुमार ने अपने कार्यकाल में एनडीपीएस की 118 कार्यवाही की गई जिसमे सभी को जेल हुई।

फैमली बैकराउंड - 

आईपीएस विकास कुमार के पिता आर्मी से रिटायर है आर्मी से रिटायर्ड होने के बाद बिहार मिलट्री पुलिस (बिहार स्पेशल आर्म फोर्स के नाम से जाना जाता है में आरक्षक के पद पर भर्ती हुए विकास कुमार एक तरफ जगदलपुर में सीएसपी की भूमिका में है वहीं उनके पिता बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर है

पिता को है बेटे पर गर्व -

 आईपीएस विकास कुमार बताते है की जब उनका सिलेक्शन हुआ और जब उनके पिता हेड कांस्टेबल थे जब वे सिलेक्शन के बाद पिता से मिलने गए तब तब वहां के उच्च अधिकारियों ने बैठाया यह पिता के लिए गर्व का विषय था 

काम में कभी धमकी तो कभी रहता है दबाव - 

कई बार दिक्कत आती है कार्यवाही करने में कई फोन आते है उस समय अगर किसी व्यक्ति ने गलत कार्य किया है तो मैं उचित कानूनी कार्यवाही करने में विश्वास रखता हूं जब लोग कहते थे की में देख लूंगा तो उससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता विकास कुमार का कहना है की उनके काम में उनके उच्च अधिकारियों का मार्गदर्शन सहयोग मिलता रहा उनके मार्गदर्शन और सहयोग के बिना कुछ भी संभव नहीं था।

शहर को करेंगे नशामुक्त-

 सीएसपी विकास कुमार का कहना है जगदलपुर शहर नशामुक्त होने के कगार पर है पुलिस द्वारा की गई मेहनत अब नजर आने लगी है सीएसपी विकास कुमार ने अपने एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दावा करते हुए कहा जगदलपुर शहर वासियों के सहयोग से बस्तर पुलिस शहर को नशामुक्त करेगी 

सीएसपी विकास कुमार बताते है की संघर्षों के दिनों में वे जब भी उन्हें गाड़ी की जरूरत होती थी तब उन्हें अपनों से ही न सुनना पड़ता था प्राइवेट जॉब करने के दौरान ड्रीम गाड़ी होंडा सिटी खरीदी वर्तमान में यह गाड़ी उनके साथ और संघर्षों के दिनों की याद दिलाती है


No comments

//